एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए सिडबी व केजीसीसीआई साथ करेंगे काम
फोटो-2 एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए
काशीपुर। एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ‘सिडबी’ और कुमायूं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ;केजीसीसीआईद्ध मिलकर काम करेंगे। इसके लिए सिडबी और केजीसीसीआई के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि एमओयू की शर्तों के अनुसार केजीसीसीआई और सिडबी जिले के एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। सिडबी की ओर से ज्ञानेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक रुद्रपुर शाखा और केजीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सिडबी के ज्ञानेश कुमार ने कहा कि उद्योगों के उत्पादों के निर्यात संवर्धन, क्लस्टर विकास के साथ, आईआईएम आदि के साथ मिलकर कई कोर्सों के प्रशिक्षण भी उद्यमियों को दिए जाएंगे। लघु उद्योगों के लिए सिडबी द्वारा केजीसीसीआई को प्रशिक्षण, सेमिनार आदि के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह समझौता दो वर्ष के लिए किया गया है। एसोसिएशन के कार्यालय में योग्य और अनुभवी कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। लैपटॉप, प्रोजेक्टर, फोटोकॉपी-कम-प्रिंटिंग मशीन, अलमारी, टेबल, कुर्सियां, प्रोजेक्टर इत्यादि सहित फर्नीचर और उपकरणों की खरीद में सहायता की जाएगी। केजीसीसीआई की ओर से अनूप सिंह, संजीव तोमर, अक्षत मिड्ढा, नरेश घई, भास्कर शर्मा, जबकि सिडबी से अंबुज तिवारी, अनन्त भास्कर राय, प्रवीन सिंह राणा, जलज वत्स और विनोद शर्मा मौजूद रहे।