मेधावी सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया
देहरादून। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में सम्मान समारोह में उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया गया। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मेधावी छात्र सुशांत सेमवाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठतम छात्रों को भारत भ्रमण व शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है। प्रदेश सरकार बोर्ड के मेधावी छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक, शैक्षिक महत्व वाले स्थलों के भ्रमण पर भेज रही है। विद्यालय के छात्र सुशांत सेमवाल ने हाई स्कूल परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वरियता सूची में 17वाँ स्थान प्राप्त किया था। जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सुशांत का चयन हुआ है।