आदित्य नेगी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में थाईलैंड में जीता गोल्ड मेडल
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के खवाड़ा गांव निवासी आदित्य नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर वर्ग अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आदित्य बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण एकेडमी में बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि गांव के लिए गर्व की बात है, जिसने खवाड़ा गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश तथा उत्तराखंड के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल तथा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।