भोपाल । राजधानी के लोकायुक्त कार्यालय में उस समय हंडकंप मच गया जब यहॉ उप लोकायुक्त के पीए रामचन्द्र मकोड़े ने ऑफिस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि उन्हें फासी के फंदे पर झूलता देख वहॉ मौजूद अन्य कर्मचारियो ने तुंरंत ही उन्हे नीचे उतार लिया। बाद मे उन्हे मेडिकल के लिये पुलिस टीम हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। रामचन्द्र ने खुदकुशी की कोशिश क्यो कि इसके कारणो का खुलासा पुलिस पुछताछ के बाद ही सामने हो सकेगा। मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद्र मकोड़े उप लोकायुक्त, जस्टिस एसके पालो के पीए हैं। शुक्रवार को रामचन्द्र ऑफिस पहुंचे ओर थोड़ी देर काम करने के बाद वो अपने कैबिन में सीलिंग फैन पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गये। चीख सुनकर दफ्तर मे मौजूद अन्य लोगो ने उन्हें तत्काल ही फंदे से नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुची जहॉ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि रामचंद्र घर से ही आत्महत्या के इरादे से कार्यालय आये थे, जिसके चलते वो अपने घर से ही सफेद रंग की रस्सी साथ लेकर आए थे। पुलिस ने बताया कि उनकी हालत सामान्य हालत होने पर उनके ब्यान दर्ज किये जायेगे, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।