अमानगढ़ टाइगर रिर्जव पर्यटकों के लिए खुला

Spread the love

अमानगढ़ टाइगर रिर्जव पर्यटकों के लिए खुला

अमानगढ़ टाइगर रिर्जव पर्यटकों के लिए खुला
अमानगढ़ टाइगर रिर्जव पर्यटकों के लिए खुला

काशीपुर। पतरामपुर वन क्षेत्र से सटे अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटको के लिये बुधवार को खोल दिया गया। यूपी के वन पर्यावरण राज्य मंत्री केपी सिंह, डीएम बिजनौर अंकित अग्रवाल ने अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया के शीतकालीन सत्र का सैलानियों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सैलानियों संग जंगल सफारी भी की। वन मंत्री एवं डीएम ने जंगल सफारी को बढ़ावा देने को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बुधवार को रेहड़ के अमानगढ़ पहुंचे राज्य मंत्री केपी सिंह,डीएम अंकित अग्रवाल को वन अफसरों ने स्वागत किया। वन मंत्री ने अमानगढ़ को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। डीएम ने अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। स्कूली दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सैलानियों को केहरीपुर में कैफेटेरिया (जलपान गृह) तथा झिरना रेंज चैकी पर कैंटीन की सुविधा सहित घर बैठे जंगल सफारी के आरक्षण (आनलाईन बुकिंग) की व्यवस्था के बारे में बताया गया। अफसरों ने बताया कि पहले सत्र के तरह ही दो शिफ्टों में 11 जिप्सी जंगल सफारी के लिए जायेगी। जंगल सफारी के निर्धारित 35 किमी के रूट पर व्यू प्वाइंट बढ़ाये गये हैं। साथ ही पर्यटकों से भी जंगल सफारी के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई हैं। यहॉ डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह, एसडीओ अंशुमन मित्तल, रेंजरअंकिता किशोर,एएसपी धर्म सिंह मार्छाल, वन संरक्षक मुरादाबाद रमेश चंद्रा, डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट, सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष रेहड़ किशन अवतार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello