नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान, 31 हजार का जुर्माना वसूली
काशीपुर। नगर आयुक्त के निर्देशन में ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ अभियान के तहत वार्ड नंबर 7 और 8 में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य लिपिक, सीएमएम, एस-बी-एम टीम और महिला स्व-सहायता समूह ने भाग लिया। अभियान में कचरा जलाने, सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग करने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। कचरा जलाने पर 5000 और 500 के दो चालान, सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 12000 और 8000 के दो चालान, और साफ-सफाई के नियमों का उल्लंघन करने पर 500 का एक चालान जारी किया गया। इसके अतिरिक्त, डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाली एजेंसी द्वारा सही ढंग से कचरा न उठाने पर 5000 का चालान भी किया गया, जिससे चालानों की कुल राशि 31 हजार रूपये हो गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों को ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ का संदेश देते हुए जागरूक किया कि वे अपने कचरे का स्रोत पर ही वर्गीकरण करें, सड़क पर कचरा न फेंकें और सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें, एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं, और मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने में योगदान दें। अभियान में संयुक्त टीम में स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत साहनी, स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम, सिटी मिशन मैनेजर ज़फर, एहतिशाम एसबीएम, सलीम एसबीएम, समुदाय संगठन कार्यकर्ता वसीम, अभिषेक और अन्य नगर निगम कर्मचारी शामिल रहे।