खत्री सभा काशीपुर के शरद मेहरोत्रा अध्यक्ष व अर्पित मेहरोत्रा सचिव बने
काशीपुर। खत्री सभा काशीपुर के लगातार तीन वर्ष निर्विरोध अध्यक्ष रहे दिलीप मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दे दिया है। उनके स्वैच्छिक त्याग-पत्र देने के उपरांत खत्री सभा भवन में श्री खत्री सभा की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से शरद मेहरोत्रा को अध्यक्ष जबकि अर्पित मेहरोत्रा को सचिव चुना गया। वहीं, डा. नरेश मेहरोत्रा को सर्वोपरि, डा. इला मेहरोत्रा को मुख्य सरंक्षक, राम मेहरोत्रा, संदीप सहगल एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, अनिल कुमार मेहरोत्रा, सुनील टंडन व पंकज टंडन को संरक्षक चुना गया। उधर, कपिल मेहरोत्रा, विवेक मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा तथा गौतम मेहरोत्रा को उपाध्यक्ष चुना गया। शुभम कपूर को उप सचिव तथा सावन मेहरोत्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया। उधर, उत्तराखण्ड खत्री सभा अध्यक्ष डा. नरेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री खत्री सभा को संकरी गलियों से निकाल कर अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।