एक सप्ताह पूर्व हुडंई शोरूम में हुई चोरी में शामिल मध्य प्रदेश अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा
काशीपुर। एक सप्ताह पूर्व हुंडई कार शोरूम से करीब छह लाख रुपये की नकदी चोरी होने के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 3.97 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। थाना आईटीआई क्षेत्र में जैतपुर मोड़ पर हुंडई कार शोरूम है। छह अक्तूबर को डायल 112 के माध्यम से आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि हुंडई के बिंदल इंटरप्राइजेज से चोर सरिया काटकर गल्ले में रखी 5,93,500 रुपये चुरा ले गए। इस मामले में खड़कपुर देवीपुरा निवासी दिलबाग सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के खुलासे के लिए सीओ काशीपुर के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया। रविवार को सीओ अनुषा बडोला ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना को मध्य प्रदेश के खानाबदोश गिरोह ने अंजाम दिया है। ये लोग छोटा मोटा सामान बेचने के नाम पर कहीं भी डेरा डाल लेते हैं और कई दिनों की रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते हैं। सीओ ने बताया कि वारदात के बाद दो युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहे थे। पुलिस टीम ने शनिवार की रात महिंद्रा शोरूम के पीछे झाड़ियों में छिपे मेवालाल मोहित पुत्र घिसीलाल निवासी चम्पानगर, दुगवाड़ा थाना धनगांव जिला खंडवा, रवि जाधव पुत्र अनोखे जाधव निवासी सुखपुरी सुंदर नगर, थाना साहपुर जिला बुरहानपुर व गोविंद चैहान पुत्र गजेन्द्र चैहान निवासी न्यू अंबेडकर नगर थाना कोलार जिला भोपाल को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए 3,79,000 रुपये की नकदी, आलानकब और अन्य सामान बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देहरादून के पटेलनगर व नेहरु कालोनी में चोरी के चार केस दर्ज हैं। टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट,अनिल उपाध्याय,कानि नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी आदि रहे।