युवती पर कुल्हाड़ी से हमला
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक बुजुर्ग ने युवती के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। हमले में घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में सीमा गुप्ता ;18द्ध किराये पर रहती है। शनिवार की शाम घर के पास ही सड़क पर उसके सिर पर मोहल्ले में रहने वाले 60 साल के व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार दी। अचानक हुए हमले से सीमा लहूलुहान हो गई। इस दौरान मकान मालिक दीक्षा और अन्य लोग सीमा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। दीक्षा ने बताया कि सीमा के माता-पिता नहीं है। वह हमलावर की गैस की दुकान में काम करती थी। आरोप है कि वह सीमा को अपने साथ रहने के लिए दवाब बनाता था। आरोपी ने उसको धमकी दी थी कि 11 अक्तूबर तक सीमा से कमरा खाली करवा देना। आज उसने घटना को अंजाम दे दिया। कहा कि उसके मकान के गेट पर मौजूद घायल की छोटी बहन से घटना को देखा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीमा की हालत गंभीर है।