उत्कृष्ट कार्य के लिए जीजीआइसी की 15 छात्राओं का हुआ सम्मान

हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ज्वालापुर की ओर से गुरुवार को ज्वालापुर के पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गुरु वंदन छात्रा अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रधानाचार्य पूनम राणा और 15 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्कार शाखा की अध्यक्षा प्रमिला दत्ता ने प्रधानाचार्या पूनम राणा को स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल पहना कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य पूनम राणा को जलए पर्यावरण तथा समाज को उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया। उन्हें ग्रीन मूवमेंट यूनेस्को द्वारा समर्थित तथा शैलेश मटियानी पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके साथ ही 15 मेधावी छात्राओं नेहाए कावेरीए आकृतिए विशाखाए गुनगुनए कशिशए नैंसीए लतिकाए मुस्कानए प्रिया आदि को शिक्षाए विज्ञानए कला और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।