उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने बिजली उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया

देहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने बिजली उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है। 25 अगस्त 2024 को 26.015 एमयू के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आठ सितंबर को 26.07 एमयू बिजली उत्पादन किया। 2024 ऐसा साल है, जब यूजेवीएनएल की जल विद्युत परियोजनाओं ने पहली बार 26 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन किया। पहले अधिक से अधिक बिजली उत्पादन 25 मिलियन यूनिट के आस पास ही रहता था। 26 मिलियन यूनिट से अधिक का बिजली उत्पादन 25 अगस्त को ही हुआ था। ठीक 14 दिन बाद यूजेवीएनएल ने अपने पुराने बिजली उत्पादन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 26.07 एमयू बिजली उत्पादन किया। एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल ने बताया कि जल विद्युत परियोजनाओं के बेहतर संचालन के कारण ही ये रिकॉर्ड संभव हो पा रहा है। रिकॉर्ड बिजली उत्पादन के साथ ही पॉवर प्लांट को सुरक्षित रखने में भी सफलता हासिल की गई है। पानी के तेज बहाव, गाद से पॉवर प्लांट को नुकसान भी नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। निदेशक ऑपरेशन एके सिंह ने इसका श्रेय कर्मचारियों की मेहतन और सतर्कता को दिया।