जसपुर। घर का सामान खरीदने जसपुर के बाजार आये युवक पर मामूली बात को लेकर दो युवक और उनके अन्य साथियों नेजानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हे। युवक का उपचार देहरादनू चल रहा है।घायल युवक के पिता ने दो युवकों समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल युवक ग्राम प्रधान आमका का भाई है। घटना 16 सितंबर की है। ग्राम आमका (बढ़ियावाला) निवासी मयूर खान अपने दोस्त नदीम निवासी ग्राम मेघावाला के साथ बीती 16 सितंबर को जसपुर से सामान की खरीदारी करने जा रहा था। आरोप है पतरामपुर रोड पर वेयर हाउस के पास कार से जा रहे फैजान इलाही पुत्र फैराज, जावेद पुत्र अकबर, उनके अज्ञात साथी निवासी ग्राम गुलरिया काशीपुर ने मयूर को रोक लिया। गाली गलौज करने लगे। मयूर ने गाली देने से मना किया तो वह मारपीट करने लगे। हमलावरों ने अपनी कार से लोहे की रॉड निकालकर मयूर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसके सिर और बाई आंख में गंभीर चोटें आई। घटना की रिपोर्ट घायल मयूर के पिता आलमगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।कोतवाल जेएस देउपा ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरांत आरोपियों खिलाफ गिरफ्तारी की जाएगी।