दो अन्तर्राज्यीय वन तस्कर गिरपतार, शीशम व सागौन के 25 गिल्टे बरामद
काशीपुर। लाखांे रूपये कीमत की शीशम व सागौन की लकड़ी के साथ पुलिस ने दो वन तस्करांे को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्यीय वन तस्करों के द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र गुलजारपुर से लाखांे रूपयों की कीमती शीशम व सागौन की लकड़ी को चोरी से काटकर एक ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर उत्तर प्रदेश की स्वार रामपुर की मंडी में बेचने के लिये ले जाया जा रहा है। सूचना पर आनन-फानन में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और घेराबन्दी कर ढकिया जैतपुर रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को शीशम व सागौन के कीमती इमारती लकड़ी के 25 गिल्टों के साथ पकड़ने के साथ ही अन्तर्राज्यीय वन तस्करों रईस अहमद पुत्र मोहम्मद जान निवासी रसूलपुर गोजा थाना स्वार जिला रामपुर व रिजवान अली पुत्र अकबर अली निवासी अलीनगर थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में वन तस्करांे ने बताया कि उनके द्वारा पिछले लम्बे समय से आरक्षित वन क्षेत्रों से चोरी छिपे इमारती लकड़ी को रामपुर, स्वार आदि अलग अलग जगहों पर ऊंचे दामांे में बेचा जाता रहा है। माल बरामदगी के आधार पर उक्त वन तस्करांे के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में धारा 26 वन अधिनियम व 379/411 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करों के पास से बरामद शीशम व सागौन के 25 गिल्टांे की कीमत करीब 2 लाख रूपये बतायी गयी है। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, कां. मुकेश कुमार, जगदीश पपनै व कुलदीप शामिल हैं।