शोरूम की सीलिंग तोड़कर लाखों के मोबाइल व नकदी चुराई
काशीपुर। क्षेत्र में एकाएक चोरी की घटनाएं बढ़नी शुरू हो गयी हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। अब चोरों एक मोबाइल व इलैक्ट्रोनिक शोरूम को निशाना बनाया है। बताया गया है यहां से लाखों रूपये के मोबाइल व नकदी चोरी हुई है।
जानकारी के अनुसार रामनगर रोड पर वैल्यू प्लस नाम से टीवी, मोबाइल, एसी व अन्य इलेक्ट्रिक सामान का शोरूम है। बीती रात्रि अज्ञात चोर शोरूम की सीलिंग तोड़कर ऊपर से शोरूम में घुस गये और वहां रखे लाखों रुपए के मोबाइल एवं कुछ नगदी चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना का पता आज उस समय चला जब सुबह शोरूम खोलने के लिए वहां पर मौजूद स्टाफ पहुंचा। सुबह जब शोरूम को खोला तो अंदर का सारा सामान इधर-उधर पड़ा था तथा सीलिंग टूटी हुई थी। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा शोरूम में जांच पड़ताल कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।