एक मकान में घुसकर नकाबपोश चोर ने की लाखों लूट

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 जून 2024
एक मकान में घुसकर नकाबपोश चोर ने की लाखों लूट
काशीपुर। काशीपुर के जसपुर खुर्द क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में एक मकान में घुसकर नकाबपोश चोर लाखों के जेवर और नकदी ले गए। मकान मालिक के लौटने पर घटना का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जसपुर खुर्द की कृष्णा कॉलोनी के अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सात जून 2024 की रात वह परिवार के साथ बाहर गया था। इस दौरान नकाबपोश तीन चोर उनके घर में घुसे और कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गए।

घर लौटे तो कमरों में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। उन्होंने आसपास के घरों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोर वारदात करते दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello