पर्यावरण दिवस पर उदयराज कालेज में हुआ कार्यक्रम

Spread the love


पर्यावरण दिवस पर उदयराज कालेज में हुआ कार्यक्रम

काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों, एनएसएस तथा एनसीसी शाखा इकाई के स्वयं सेवकों समेत छात्रों ने सघन स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। साथ ही फलदार, औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण किया। इससे पूर्व छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बनाए गए पोस्टरों द्वारा लोगों को अपने आसपास के वातावरण को हरा भरा और स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमंे कौशलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, चौ. नवनीत सिंह, रमेश कुमार पांडेय आदि शिक्षकों ने पर्यावरण को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। अंत में प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों से अपने आसपास के लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रकृति से जुड़ाव के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार उपाध्याय, कपिल भारद्वाज, रमेश कुमार पांडेय, दिनेश चंद्र गोस्वामी, मनोज विश्नोई, मुकेश मिश्रा, अमित वर्मा, रामचंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, एकता अग्रवाल, सारिका गांधी समेत शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello