गदरपुर। बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में क्षेत्रीय विधायक एव प्रदेश के कैबिनेट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा 199.66 लाख की लागत से मन्दिर परिसर में बनने वाले 80गुणा 170 के भव्य भवन हाल का शिलान्यास किया। श्री सनातन धर्म मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री सनातन धर्म मन्दिर समिति के तत्वधान में रुद्रपुर से आये इस्कान मन्दिर के पुजारियों द्वारा हरे राम हरे राम हरे कृष्ण हरे कृष्ण के उच्चारण से मन्दिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया। हरि भक्ति में लीन भक्तजनों ने बाकेँ बिहारी जी के मधुर भजनों का गुणगान कर प्रभु को रिझाया। रिमझिम बरसात में पहुचे शिक्षा मंत्री पांडेय एव पूर्व सासंद बलराज पासी के पहुचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष वेद बजाज महामंत्री अजय खेड़ा, कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी सहित अशोक हुड़िया, रजत हुड़िया, पंकज सेतिया, चंकित हुड़िया द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर मंत्री पांडेय का स्वागत किया, ततपश्चात मन्दिर के पुजारी श्री विजय शास्त्री द्वारा विधिविधान से पूजार्चना कर भव्य भवन हाल का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड काल के चलते भवन निर्माण के कार्य मे कुछ देरी जरूर हुई है परन्तु ईश्वर इच्छा के अनुसार समय से भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के लिए वह बचनब( है। आज ईश्वर की कृपा से ही वह इस कार्य को करने में सफल हुए है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए वह हमेशा तत्पर है और क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय जनता के सुख दुख में वह हमेशा सेवक के रूप में खड़े मिलेंगे। उन्होंने श्री सनातन धर्म मन्दिर समिति का धन्यवाद अर्पित करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि आज का यह शुभदिन मन्दिर समिति के द्वारा हमे मिला है जिसके लिए सम्पुर्ण मन्दिर समिति व क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता बधाई की पात्र है।