शतप्रतिशत रहा शिवालिक स्कूल का परीक्षाफल
फोटो-2 उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राएं
काशीपुर। सीबीएसई इण्टरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया जिसमें नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में तनीषा रावत ने 96.4 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान, निहारिका सागर ने 94.6 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान, विनीता भण्डारी 92.4 प्रतिशत अंकों से तृतीय स्थान, वाणिज्य वर्ग में हर्षिता ने 96.0 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, पायल रजवार ने 88.8 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान एवं जसदेव सिंह 84.8 प्रतिशत तथा मानविकी वर्ग में दिया सिंह ने 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, शाम्भवी नौगाई ने 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा साक्षी चौहान 82.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइन आर्ट्स में तनीषा रावत, निहारिका सागर, विनीता भण्डारी, रक्षित कुमार, शालिनी कोटनाला, हेमन्त पाण्डे, भावेश जोशी, हर्षिता जसदेव सिंह, दिया सिंह, शाम्भवी नौगाई व साक्षी चौहान ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक बसन्त बल्लभ भट्ट एवं प्रधानाचार्य कबीन्द्र सिंह डसीला ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।