घर से लाखों रूपये की ज्वैलरी व हजारों की नकदी चोरी
काशीपुर। गृहस्वामिनी की अनुपस्थिति में चोर ममटी का शीशा तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से हजारों की नगदी समेत लाखों के आभूषण
चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
ग्राम गंगापुर रकवा निवासी मीना पत्नी स्व. सुनील कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने देवर मनोज कुमार के साथ रहती है। देवर
की तबीयत खराब होने के कारण वह बीती 3 मई को घर का ताला लगाकर इलाज हेतु काशीपुर में अपने रिश्तेदार के घर चली गई। 8 मई को वापस आने पर देखा
तो घर में मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था तथा अन्दर समान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखी धनराशि लगभग नब्बे हजार तथा लाखों के सोने के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।