Aaj Ki Kiran

प्रदेश के अस्पतालों के लिए मिले 246 एमबीबीएस डाॅक्टर

Spread the love

प्रदेश के अस्पतालों के लिए मिले 246 एमबीबीएस डाॅक्टर
देहरादून। प्रदेश के अस्पतालों को 246 एमबीबीएस डाॅक्टर मिल गए हैं। इसमें से 161 डाॅक्टरों की तैनाती चारधाम यात्रा मार्ग जबकि 85 को कुमाऊं के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह ने नियुक्त डाॅक्टरों की सूची सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को भेजी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि यह सभी बांड के डाॅक्टर हैं और अगले पांच साल तक इनकी सेवाएं पर्वतीय क्षेत्रों में ली जाएंगी। विदित है कि इन डाॅक्टरों ने दो माह पूर्व एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी। उसके बाद से इनकी तैनाती के प्रयास चल रहे थे। लेकिन लोकसभा चुनावों की आचार सहिंता की वजह से तैनाती नहीं हो पा रही थी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब आयोग से मंजूरी मिलने के बाद सभी डाॅक्टरों की सूची तैनाती के लिए सीएमओ को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पौड़ी में 38, टिहरी 53, चमोली 30, उत्तरकाशी 10, रूद्रप्रयाग 30, पिथौरागढ़ 27, चम्पावत 3, अल्मोड़ा 33 तथा बागेश्वर में 22 डॉक्टरों को तैनाती दी गई है। उन्होंने गढ़वाल के सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि डाॅक्टरों को यात्रा मार्ग के अस्पतालों में तैनाती दी जाए। जबकि अन्य डाॅक्टरों को पर्वतीय क्षेत्र के खाली अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे मरीजों के इलाज की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *