काशीपुर। सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा गाँव निवासी रामभरोसे पुत्र सुक्खन सिंह के मुताबिक बीती 29 मार्च की शाम उसका पुत्र गजेन्द्र बाइक से काशीपुर जा रहा था। बांसखेड़ा मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक केवल सिंह पुत्र पूरन सिंह ने गलत साइड में लाकर उसके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसका पुत्र गजेन्द्र तथा सामने से आ रही बाइक चालक के पीछे बैठे संजीव कुमार पुत्र बनवारी निवासी गिन्नीखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों कोउपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गजेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल संजीव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में संजीवकुमार की भी मौत हो गई। हादसे की तहरीर पुलिस को दी गई, किन्तु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकसे शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर आईटीआईथाना पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।