मंदिर में चोरी करने वाला नाबालिग सहित गिरफ्तार
काशीपुर। मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मूर्तियां व अन्य माल बरामद किया है।
मौहल्ला गंज निवासी अक्षित मिड्डा की तहरीर पर पुलिस ने इसी मौहल्ले में स्थित महादेव मन्दिर में भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चोरी कर लिये जाने पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। चोरी की इस घटना के अनावरण के लिए एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर लगाये गये। शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान के पास से इमरान पुत्र रहीस निवासी शराब भट्टी के पीछे मौहल्ला किला तथा मौहल्ला महेशपुरा निवासी एक नाबालिग को चोरी की गई मूर्तियों व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार इमरान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे के आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिये अक्सर चोरियां करते हैं।