08 से 29 मई के बीच काशीपुर को झेलनी होगी रोजाना आठ घंटे कटौती
काशीपुर। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16 किमी लंबी बिजली लाइन को पैंथर कंडक्टर में परिवर्तित करने का काम अंतिम चरण में है। इसको पूरा करने के लिए 08 से 29 मई के बीच दस दिनों के लिए शट डाउन मांगा गया है। इन दिनों सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत कटौती होगी। काशीपुर के पक्काकोट स्थित सब स्टेशन को जोड़ने के लिए 16 किमी की पैंथर लाइन खींची जा रही है। इसके पूरा होने पर पक्काकोट पॉवर स्टेशन से गौतमनगर, कविनगर, काजीबाग, लक्ष्मीपुर पट्टी, सिंघान, डाक्टर लाइन, किला, अल्ली खां, मुंशीराम चैराहा, खालसा, कटोराताल समेत हर एक तिहाई शहर को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी। इससे 30 हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे। लाइन का 90 फीसद काम पूरा हो चुका है। मुख्य कार्य लाइन को गढ़ी हुसैन बिजली घर से जोड़ने के सेक्शन के अलावा बीच में दो-तीन और स्पानों का काम बाकी है। इसके लिए 08 से 29 मई की अवधि में दस दिनों के लिए शट डाउन मांगा गया है। ऊर्जा निगम की एसडीओ महक मिश्रा ने बताया कि 33 केवी लाइन के तार बदलने के लिए 08, 10, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 व 29 मई को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी।