नये शिक्षा सत्र में बच्चों के लिये स्कूलों में किताबे पहुंची
काशीपुर। नये शिक्षा सत्र में बच्चों के लिये स्कूलों में किताबें पहुंच गई है। जिन्हें स्कूलों में बांटा गया। प्रभारी बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि गुरुवार को काशीपुर में एक से आठ तक के स्कूलों में किताबें पहुंची हैं। सुदामा लाल स्कूल में किताबों को बांटा गया है। बताया कि आज दोपहर तक नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों की किताबें मुहैया कराई जाएंगी। काशीपुर में 90 प्राथमिक, 25 जूनियर हाईस्कूल, छह सरकारी हाईस्कूल व इंटर तक के सात विद्यालय हैं। अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों की संख्या छह हैं, जबकि इंटर कॉलेज 12 हैं।