शराब की दुकान खोलने का विरोध में दिया ज्ञापन
काशीपुर। रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खोलने के विरोध में मौहल्ले वालों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि उनके संज्ञान में आया है कि सुभाष नगर शुगर मिल रोड वार्ड नं. 15 पर किसी व्यक्ति द्वारा देशी शराब की दुकान खोली जा रही है। इस दुकान का आवंटन चैती चौराहा पर किया गया है जो की सुभाष नगर मौहल्ले से 2 किलोमीटर दूर है। आग्रह किया गया है कि उक्त दुकान यहां न खुले, इस हेतु उचित कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में पपार्षद मोनू चौधरी, पार्षद मनोज जग्गा, पार्षद तेजवीर सिंह चौहान, यादराम सिंह पाल, ताराचंद, नरेश पाल सिंह, सोमपाल सिंह चौहान, डॉ. धीर सिंह, राजवाला, जयप्रकाश सिंह चौहान, डॉ. सुष्मिता सिंह, डॉ. प्रशांत सिंह, किरनपाल, सुनील त्यागी, जयनंदन चौधरी, राजपाल सिंह सहित दर्जनांे शामिल हैं।