कैंची धाम के लिए बसें चलाए परिवहन निगम
हल्द्वानी। नैनीताल के रूट पर बसों को लेकर यात्रियों में मारामारी जारी है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में यात्री बसों का इंतजार करते दिखे। यात्रियों का कहना था कि नैनीताल रूट पर रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही कैंची धाम के लिए भी बस के संचालन की मांग की गई। बता दें कि आठ माह पूर्व काठगोदाम डिपो ने कैंची धाम के लिए नियमित बस चलाई थी, लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया। मामले में एआरएम हल्द्वानी एसएस बिष्ट ने बताया कि बसों को लेकर फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो कैंची धाम के लिए सेवा शुरू की जाएगी।