काशीपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस-भीम) के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर शिवनंदन टॉक ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 26 अप्रैल 2024 को होने वाले सीताबनी नैनीताल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा पर्व बहुत धूमधाम से साथ मनाया जाएगा! श्रद्धा पर्व की तैयारी को लेकर उत्तराखंड प्रभारी सतीश पारछे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चौधरी मुकेश कुमार द्वारा सुल्तानपुर पट्टी गदरपुर दिनेशपुर पंतनगर लाल कुआं रुद्रपुर हल्द्वानी आदि जगहों पर जाकर वाल्मीकि समाज को अवगत कराया की 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में वाल्मीकि तीर्थ सीताबनी पहुंचे! श्री टांक ने बताया कि जगह-जगह क्षेत्र में नुक्कड़ समय भी की गई!