ऐसा पहली बार ही सुना कि सीने में 10 घंटे तक फंसी रही गोली पर पता नहीं चला

Spread the love


जालौर। जालौर में बिजली विभाग के लाइनमैन के सीने में गोली फंस गई लेकिन उसने बिल्ली का झपट्टा समझते हुए नजरअंदाज किया। 7 घंटे बाद उसे पता चला कि सीने में गोली फंसी हुई है। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लाइनमैन के पास अन्य तीन लाइनमैन सोए थे जिन्होंने ना तो कोई फायर सुना ना ही किसी भी प्रकार की आहट हुई। ऐसे में उनके बयान भी हैरान कर रहे हैं। घटना जालौर जिले के मालवाड़ा ग्राम पंचायत में स्थित कोटड़ा जीएसएस की है। यहां रात में एक लाइनमैन हिंडौन सिटी निवासी नेमीचंद (35) को गोली लग गई। यह गोली 10 घंटे तक लाइनमैन के शरीर में फंसी रही, जिसे दोपहर 12 बजे ऑपरेशन कर निकाला गया।
  लाइनमैन का कहना है कि रात 2 बजे उसे दर्द महसूस तो हुआ लेकिन वह समझा कि शायद बिल्ली ने झपट्टा मारा होगा। घटनास्थल के हालात और इस कहानी पर पुलिस को भी यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि उसके पास ही तीन और लाइनमैन भी सोए हुए थे, उन्हें भी पता नहीं चला। सुबह जब करीब 9 बजे साथी कर्मचारी को गोली का खोल मिलने के बाद उन्हें संदेह हुआ। बहरहाल, सांचैर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई है और लाइनमैन की हालत अब स्थिर है। पुलिस को दी रिपोर्ट में नेमीचंद ने बताया कि 12 बजे फॉल्ट निकालने के बाद जीएसएस पर बने कमरे में तीनों लाइनमैन सो गए। रात को 2 बजे महसूस हुआ कि शरीर में गर्म घुसा है। उसे लगा कि बिल्ली ने नाखून का झपट्टा मारा होगा, क्योंकि बिल्ली कमरे में घूम रही थी। फिर पानी पीकर वापस सो गया। उसका कहना है कि सुबह जब दर्द हुआ तो मालवाड़ा चिकित्सालय में दर्द का इंजेक्शन लगवा कर वापस आ गया। तब मेरे साथ में रह रहे कर्मी सुरेश ने मुझे खाली मैगजीन का कवर दिखाया। उसके बाद शरीर में गोली लगने का शक हुआ। उसके बाद हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया एवं रानीवाड़ा चिकित्सालय आए जहां एक्स-रे करने पर पता चला की गोली अभी अंदर ही है। गोली निकालने वाले डॉक्टर वरधाराम देवासी ने बताया क‍ि गोली हार्ट के निचले हिस्से में लगी है। पसलियों और चमड़ी के बीच मांस में त‍िरछी चली जाने से गोली 15 सेमी तक शरीर के अंदर गई है। चमड़ी व रिब्स के बीच रहने से वहां पर घाव पड़ गया था लेकिन युवक की जान बच गई। गोली लगने के बाद पता नहीं चलना, ऐसा मामला तो पहली बार ही सुना है। रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम के अनुसार अज्ञात के खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello