चैती चौराहा से कुण्डेश्वरी तिराहा के मध्य प्रतिबंधित रहेगा यातायात
काशीपुर। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि बीती 9 अप्रैल से थाना आईटीआई क्षेत्रांतर्गत चैती मेला परिसर में श्री चैती मेला शुरू हो चुका है। उक्त क्रम में बताया कि आज 13 अप्रैल से चैती मेला समाप्ति तक चैती चौराहा से कुण्डेश्वरी तिराहा के मध्य यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्री चैती मेला में आने वाले श्र(ालुओं से अनुरोध किया है कि अपने वाहनो को चैती मेला में स्थापित निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें।