एटीएम में चोरी करने वाला गिरफ्तार, माल बरामद
काशीपुर। छह दिन पूर्व एटीएम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। विदित हो कि विगत 3 अप्रैल को मुकेश कुमार पुत्र परमानन्द शर्मा मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया था कि 1 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में घुसकर एसी और एटीएम मशीन के कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा एसी चोरी कर ले गया, जिस पर पुलिस ने धारा 379ध्411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के अनावरण के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक विपुल जोशी के द्वारा पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मैनवल रूप से जानकारी जुटाने के बाद कटोराताल क्षेत्रार्न्गत मुखबिर की सूचना पर अमित काण्डपाल पुत्र ललित काण्डपाल निवासी शान्ति विहार गड्ढा कालोनी काशीपुर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया तथा मुकदमा धारा 379ध्427 में धारा 411 आईपीसी की वृ(ि की गयी। पुलिस ने अमित के पास से एक एसी वोल्टास व एक टूटा कैमरा बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक विपुल जोशी चैकी प्रभारी कटोराताल तथा कां. प्रेम सिंह कनवाल व जगदीश चन्द्र शामिल थे।