आमजन की समझ से परे है कचनाल गोसाई में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण

Spread the love

आमजन की समझ से परे है कचनाल गोसाई में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण
काशीपुर। आरओबी निर्माण के चलते पिछले छह साल से लोग रोडवेज बस पकड़ने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं, और बस अड्डे के निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि वह एक निश्चित स्थान पर पहुंचकर बस पकड़ सकें और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। अब पता चला है कि रोडवेज बस अड्डे का स्थानान्तरण बाजपुर रोड पर कचनाल गोसाई में किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जहां चार एकड़ भूमि सिडकुल से परिवहन विभाग के नाम राजस्व अभिलेखों में स्थानान्तरित होनी है। परिवहन विभाग द्वारा सिडकुल को जमीन की कीमत 11.65 करोड़ रुपये का भुगतान भी हो चुका है। अब सवाल यह उठता है कि नगर से चार-पांच किलोमीटर दूर बनने वाले रोडवेज बस अड्डे से लोगों को क्या फायदा होगा। इतनी ज्यादा दूर बस अड्डे पर नगर क्षेत्र से तो कोई जायेगा नहीं। लोग बस अड्डे का निर्माण होने के बाद भी इधर-उधर सड़कों पर खड़े होकर ही बस पकड़ने के लिए मजबूर होंगे। रूद्रपुर की ओर से आने वाली बसें तो नये रोडवेज बस अड्डे पर जा सकती हैं लेकिन रामनगर की ओर से आने वाली बसें तो इतनी अंदर नहीं जायेंगी। लोगों की सुविधा तो इसी में होगी कि टांडा तिराहा या फिर इससे आगे मंडी तक कहीं रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किया जाये। तभी लोगों को बस अड्डे का सही लाभ मिल पायेगा। इसके अलावा दूसरा रास्ता यह था कि पुराने रोडवेज बस अड्डे के स्थान पर ही पिलर खड़े कर आरओबी की ऊंचाई तक लेबिल लेकर बस अड्डे का निर्माण कर दिया जाये। इसमें नीचे पार्किंग की भी व्यवस्था की जा सकती थी, लेकिन अब पता चला कि आरओबी पर तो भारी वाहन ही नहीं जा सकते हैं। बहरहाल कचनाल गोसाई में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण आमजन की समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello