घर में आग लगने से सारा सामान खाक
काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग से लाखों रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मकान स्वामी ने लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। महुआखेड़ा गंज, आदर्शनगर निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र कल्लू सिंह के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से घर में रखा फ्रिज, डबल बेड व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार से कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।