आरती चिटकारिया को मिला महादेवी वर्मा साहित्य सम्मान
देहरादून। शिक्षिका आरती चिटकारिया को हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्व हिन्दी शोध संवर्धन अकादमी, हिन्दी विभाग एवम प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में महादेवी वर्मा साहित्य सम्मान प्राप्त हुआ है। जीजीआईसी जौनपुर थत्यूड़ की प्रधानाचार्य आरती चिटकारिया को काशी स्थित बीएचयू परिसर में हुए सम्मान समारोह में विवि के हिन्दी विभागाध्यक्ष वशिष्ठ अनूप, वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर ने सम्मानित किया। साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें अंगवस्त्र, सम्मानपत्र तथा प्रतीक चिह्न दिया गया। आरती चिटकारिया लम्बे समय से साहित्य लेखन में सक्रिय हैं। उन्हें अनेकों साहित्यिक मंच पर सम्मानित किया जा चुका है। अनेकों पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है। हाल ही में उनकी बाल कविताओं का राजस्थानी भाषा में अनुवाद ;राजस्थानी बाल बत्तीसीद्ध में प्रकाशित हुआ।