विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ केस

Spread the love


काशीपुर। शुगर फैक्ट्री रोड सुभाष नगर काशीपुर निवासी रुमिता मित्तल पुत्री संतोष शर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को उसका विवाह मित्तल इंजीनियर्स, नगीना रोड, गुलमोहर पैलेस के पास, धामपुर जिला बिजनौर निवासी रवीश मित्तल के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद कम दहेज का ताना देते हुए ससुरालीगण उसे परेशान करने लगे और क्रेटा कार या फिर 18 लाख रुपए लाकर देने का दबाव बनाने लगे। यही नहीं, पति उसके साथ शराब के नशे में अप्राकृतिक मैथुन करने के लिए दबाव डालता और मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। दूसरे लोगों का रहन-सहन बताते हुए मांग पूरी न करने उसे और तंग किया जाने लगा। सास को कोविड की शिकायत पर पति बीती 19 मई को उसे नोएडा में अपने दोस्त के घर ले गया। यहां वे करीब एक सप्ताह रहे। इस बीच माँ के इलाज हेतु उस पर पाँच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि पति कहीं जाने पर कमरे का ताला लगा जाता और उसे चौदहवीं मंजिल से आत्महत्या के लिए उकसाया जाता। 28 मई को वह किसी तरह अपने मायके जा पहुंची। इसके बाद 4 जुलाई को ससुरालीगण मायके आ धमके और लड़ने-झगड़ने लगे। काफी समझाने पर वह नहीं माने। अलबत्ता कहा कि घर यानि ससुराल आओ वहीं बात होगी। 11 जुलाई को वह ससुराल गई तो उसे आइन्दा बाहर न निकलने की धमकी दी गई। वह किसी तरह बचकर काशीपुर आ गई। विवाहिता का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराली उसकी हत्या भी कर सकते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति रवीश मित्तल, ससुर पृथ्वीराज मित्तल, सास कमल मित्तल, जेठ अश्वनी मित्तल, जेठानी रत्ना मित्तल के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello