काशीपुर से अयोध्या के लिए वंदे भारत टेªेन सहित अन्य कई ट्रेन चलाने की मांग
-अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष ने भेजा रेल मंत्री को ज्ञापन
काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आज रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम संबोधित रेल विभाग से संबंधित समस्यायों के बाबत दो ज्ञापन काशीपुर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह को सौंपते हुए जनहित में इन समस्याओं के जल्द निवारण की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ ब्राह्मण महासभा के सरंक्षक विमल गुड़िया भी थे। सौंपे गए ज्ञापन में रामनगर से अयोध्या धाम के लिए सीधी ट्रेन वंदे भारत चलाए जाने की प्रबल मांग की। इसके अलावा काशीपुर से वाया लखनऊ गोरखपुर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने, रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक प्रतिदिन जनशताब्दी ट्रेन चलाई जाए जो कि सुबह जाकर रात तक वापस लौट सके, रामनगर से नई दिल्ली के लिए भी प्रतिदिन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए जो कि सुबह जाकर रात तक वापस लौट सके, कोरोना काल के दौरान बंद की गई सभी यात्री ट्रेनों को पुनः शुरु किया जाए, आगामी 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे चैती मेले में आने वाले यात्रियों के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाए समेत अन्य कई मांगे शामिल है। स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर सिंह ने कहा कि ज्ञापन को संस्तुति के साथ मंडल रेल प्रबंधक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।