नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास मंे समर्पण फाउंडेशन ने मनाया बसन्त पंचमी उत्सव
फोटो-3 बच्चों के साथ मौजूद समर्पण फाउंडेशन के लोग
काशीपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास में अपवंचित वर्ग के पहली से आठवीं कक्षा तक के पचास बच्चे रहते हैं। आज बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर समर्पण फाउंडेशन काशीपुर की टीम वहां पहुंची, बच्चों ने आदरपूर्वक सबका स्वागत किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र के आगे दीपक जलाकर बच्चों द्वारा संगीत के साथ सरस्वती वंदना गायन किया गया। वाद्य यंत्र बच्चों द्वारा स्वयं बजाए गये। बच्चों ने मधुर स्वर में अनेक गीत गाए। पुलवामा के शहीदों को सबने खड़े होकर श्र(ांजलि अर्पित की तथा बच्चों ने गीत गाकर नमन किया। छात्रावास में रहने वाले अपवंचित वर्ग ;निर्धन, अनाथ, एकल माॅं-बापद्ध के बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभी लोग बहुत खुश हुये और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल माहेश्वरी, सर्वेश शर्मा शशि, नवीन अरोरा, अमित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।