अन्तर्राज्यीय गिरोह का वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 2 ट्राली व एक ट्रैक्टर बरामद
फोटो-1 पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बरामद टैªक्टर-ट्राली
काशीपुर। एसएसपी द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत कुण्डा पुलिस द्वारा आज एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य के कब्जे से चोरी की 2 ट्राली समेत घटना मे प्रयुक्त एक ट्रैक्टर डीआई-585 रंग लाल बरामद किया गया है।
विदित हो कि विगत 5 फरवरी को हरपाल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह ग्राम केसरीपुर थाना कुण्डा सूचना दी कि उसके पास सोनालिका का ट्रैक्टर व नीले रंग की ट्राली थी, जिसे रिपेयर कराने के लिए उसने 26 जनवरी को सैफी एग्रीकल्चर वक्र्स गढीनेगी में वकील हुसैन के पास छोड़ दी थी। दुकान मैं जगह नही होने के कारण वकील ने ट्राली को सड़क के दूसरी तरफ खड़ी कर दी तथा ट्रैक्टर को मंै अपने घर ले आया था। अगले दिन जब वह अपनी ट्राली को देखने गया तो उसे ट्राली वहाँ नहीं दिखी। वकील हुसैन से पूछा तो उसने बताया कि उसने सोचा कि मैं वह ट्राली मैं वहाँ से ले गया हूँ। इसके बाद 5 फरवरी को थाना कुण्डा में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक किये गये व कई मुखबिरों से पूछताछ व अथक प्रयास किये गये। मुखबिर की सूचना पर आॅक्सीजन प्लान्ट वाली रोड सूर्या के पास देशी शराब के ठेके के सामने बंजर प्लाट पर दबिश देकरें टैक्ट्रर को ट्राली से जोड़ रहे व्यक्ति की ओर गये तो वह टैक्ट्रर छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया। उसने अपना नाम इदरीस पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम मासूमपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद बताया। उसके पास से चोरी गयी ट्राली के अलावा बादीगढ़ थाना रेहड़ से चोरी की गयी एक ट्राली व एक ट्रैक्टर महेन्द्रा डीआई-585 रंग लाल दीवान शुगर मिल मुरादाबाद से चोरी किया गया बरामद हुआ। इदरीश ने पूछताछ में बताया कि वह दिनांक 23 जनवरी 24 को जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आया है। अक्सर उत्तरप्रदेश से आकर उत्तराखण्ड व बिजनौर मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो मे अकेले जाकर सुनसान जगह पर खडे वाहन जिसके आसपास सीसीटीवी कैमरे ना हो का घटना से एक दिन पूर्व जाकर निगरानी करता था तथा इसके अगले दिन ही वह अपनी चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी किये गये वाहनो को अच्छे दाम मे मुरादाबाद व अमरोहा मेरठ जाकर बेच देता था। अभियुक्त द्वारा एक ट्राली पैगा थाना-आईटीआई क्षेत्र से भी चोरी की गयी थी। पकड़े जाने के डर से उसने उस ट्राली को उसी स्थान पर छोड दिया। इसके अतिरिक्त भी उसके द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र से दो अन्य ट्राली भी चोरी करने की बात बतायी गयी है तथा यह भी बताया गया है कि चोरी मे प्रयुक्त ट्रैक्टर को वह चोरी करने के बाद पुनः दीवान सुगर मिल मे ही छुपा देता था। पुलिस ने उसके विरू( धारा 379/411 भादवि 41/102 सीआरपीसी की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त थाना डिलारी का हिस्ट्रीशीटर है। जिसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपये ईनाम देने की घोषाणा की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फत्र्याल, उपनिरीक्षक होशियार सिंह चैकी प्रभारी गढ़ीनेगी व कैलाश सिंह देव चैकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी, उ.नि. प्रशिक्षु मनोज जलाल, कां. 805 हरीश प्रसाद, मनोज जोशी,जीतेन्द्र चैहान, कैलाश तोमक्याल एसओजी काशीपुर शामिल थे।