Aaj Ki Kiran

दोस्त ने ही गाली देने पर की थी दोस्त की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

Spread the love

दोस्त ने ही गाली देने पर की थी दोस्त की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने रमेश की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि उसने रमेश के कबूतरो को मार दिया था। जिस कारण रमेश उसको गालियां देता था। जिस कारण गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव को घर से ले जाकर गांव के गंदे नाले में फैंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। इस हत्याकांड का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रविवार को कोतवाली मंगलौर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोहम्मदपुर जट में अकेले रह रहे वृद्ध की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को हत्यारे ने घर से ले जाकर गांव के गंदे नाले में फैंक दिया था। पुलिस ने शव को गंदे नाले से बरामद किया गया था। मृतक की पहचान रमेश पुत्र घसीटा उम्र 56 के रूप में हुई थी। प्रारंभिक तौर पर रमेश की हत्या किसी धारदार हथियार से वीभत्स तरीके से की गयी थी। घटना के सम्बंध में सुखपाल पुत्र रूपराम निवासी मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी। हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस मुखबिर की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस की टीमों को अलग-अलग टस्क दिये। जिसपर पुलिस टीमें अपने-अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास समेत गांव के सैकड़ों लोगोें से हत्या के सम्बंधा में जानकारी जुटाने का प्रयास करते हुए हत्यारे की तलाश में जुटी रही। इसी दौरान शनिवार को पुलिस टीम ने सूचना पर एक संदिग्धा को नारसन क्षेत्र दबोच लिया। कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम अंकित पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट मंगलौर बताते हुए खुलासा किया कि उसकी दोस्ती मृतक रमेश से थी, जोकि कबूतर पालन और पेंटर का काम करता था। अंकित ने रमेश के कई कबूतर मार दिये थे। जिससे नाराज रमेश उसको मां-बहन की गालियां देता था। रमेश द्वारा बार-बार गालियां देने पर गुस्से में अंकित ने रमेश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। अंकित शव को गंगनहर में फैंक कर ठिकाने लगाने की मंशा थी, लेकिन मौका ना मिलने पर उसने शव को घर से लेकर गांव के गंदे नाले में फैंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपीध्सीओ जितेंद्र मेहरा, एसएचओ मंगलौर अमरचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *