दो शातिर वाहन चोर नौ बाइक और एक स्कूटी समेत गिरफ्तार

Spread the love

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद काशीपुर। क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करती कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 09 बाइक और 01 स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह एवं सीओ अनुषा बडोला के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र कीं तथा फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व तलाश हेतु मुखबिर लगाये गये।
वहीं, संदिग्ध व्यकितयों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी। शनिवार को पुलिस टीम दढ़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी कि इस दौरान पुलिस को देखकर एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति सकपका कर मोटर साईकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया। पकड़ी गयी मोटरसाईकिल को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध वाहन मोटर साईकिल थाने में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित पायी गयी। इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम वीरपुर कटैया थाना आईटीआई निवासी वसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नबाब अली तथा
लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह से सख्ती से पूछताछ करने के उपरांत उनकी निशादेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गई 08 मोटरसाईकिलें और एक स्कूटी भी बरामद कर ली। जिनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियोग में धारा 34/411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा
उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन,
उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान,
उपनिरीक्षक कंचन पड़लिया,
उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय,
कांस्टेबल रमेश पाण्डेय,
कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह,
कांस्टेबल देवानंद,
कांस्टेबल अनिल कुमार,
कांस्टेबल नरेन्द्र टम्टा,
कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह तथा एसओजी काशीपुर
के हेड कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello