वार्षिकोत्सव पर बालाजी मंदिर में हुआ विशाल भण्डारा
फोटो-1 हवन-पूजन करते हुए
काशीपुर। नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर में मनाये जा रहे 24वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आज मुख्य पूजा का आयोजन के तहत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये गये। पूजा के मुख्य यजमान गौरव बाटला सपत्नीक रहे। तदुपरांत दोपहर को विशाल भण्डारा आरंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रृ(ालुजनों ने पूजा-अर्चना में सहभागिता निभाते हुए भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पं. मुकेश गिरी, नरेश कुमार, सुनील कुमार, मुकुल मानव, देवराज भल्ला, अनुज शर्मा, विपिन कुमार, विशेष कुमार, सौरभ पुष्पक, आयुष शर्मा लक्की, जीवन सैनी, नवल सारस्वत, नीरज कुमार, ममता अग्रवाल, सुषमा शर्मा, कल्पना शर्मा, ममता शर्मा, चंचल अग्रवाल, ललिता, रानी, मीनाक्षी, पूजा, उपासना, लक्ष्मी, रेखा, आभा, उमा, प्रियंका, वंशिका, सि(ी, अनन्या, आरती, भारती, कुमकुम आदि बड़ी संख्या में श्र(ालु महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे।