सड़क किनारे गड्ढे में बाइक गिरने से युवक की मौत
फोटो-1 गड्ढे से बाइक व युवक को निकालते लोग
काशीपुर। देर रात काम से वापस लौट रहे एक युवक की बाइक सड़क बने गड्ढे में गिर गयी और बाइक के नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना का पता लोगों को सुबह चला, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला गंज अंतर्गत एसआरएस मॉल के निकट रहने वाला करीब 35 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार जसपुर में स्थित एक रेस्टोरेंट में शैफ के रूप में कार्य करता था। रोज की भांति बृहस्पतिवार की प्रातः वह रेस्टोरेंट गया था। रात्रि करीब ग्यारह बजे घर लौट रहा था कि रास्ते में ग्राम मिस्सरवाला स्थित पुलिया के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई और रोहित बाइक के नीचे सुबह तक दबा रहा। सुबह जब लोगों ने उसे बाइक के नीचे दबे देखा तब तक सर्द रात मंे उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्रों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।