Aaj Ki Kiran

श्री राम मंदिर जन आह्वान यात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्वालु

Spread the love

-यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत, जेसीबी मशीनों से की पुष्पवर्षा



काशीपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां श्री राम मंदिर जन आह्वान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रीराम भक्तों का भारी भीड़ उमड़ी। भाजपा नेता दीपक बाली एवं समाजसेवी गगन काम्बोज के साथ करीब दो हजार श्रृ(ालुओं का जत्था स्टेडियम से रामलीला ग्राउंड पहुंच कर यात्रा में शामिल हुआ।
जन आह्वान यात्रा दोपहर लगभग एक बजे रामलीला ग्राउंड से आरंभ हुई और चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन रोड, किला तिराहा व मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक से पुनः रामलीला मैदान पहुंची। यहां श्री राम दरबार की आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान श्र(ालुओं को पूजित अक्षत वितरित करते हुए आह्वान किया गया कि सभी सनातन बंधु 22 जनवरी को अपने घरों को दीपावली की तरह सजायें तथा सायंकाल पांच दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान राम की आरती करें। जन आहवान यात्रा का रामलीला ग्राउंड के सामने पांच जेसीबी पर खड़े पार्षदगण व अन्य ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस बीच भगवान श्रीराम के लगातार गूंजते जयकारों से वातावरण राममय नजर आया। समूचे कार्यक्रम में गुरूद्वारा ननकाना साहिब के बाबा बलदेव सिंह, चैती मोड़ स्थित उदासीन आश्रम के गुरु उपदेश सिंह, गुरु सिंह सभा के जसवंत सिंह, पंडा विकास अग्निहोत्री, पं. संदीप मिश्रा, प्रेम सिंह, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विकास शर्मा खुट्टू, आकाश गर्ग, गुरविंदर सिंह चंडोक, गुंजन सुखीजा, अजय अग्रवाल, गंधार अग्रवाल, दीपचंद जोशी, देव प्रजापति, मनोज बाली, अनिल चौहान, प्रशांत पंडित, राजीव ठुकराल, संजय भाटिया, मुकेश पाहवा, राजू सेठी, सर्वेश बाली, मुकेश जोशी, रविन्द्र राणा, बिट्टू राणा, पवित्र शर्मा, सतविंदर सिंह, अभिषेक गोयल, गुरबख्श सिंह बग्गा, लवीश अरोरा, रजत सि(ू, बलकार सिंह, पुष्प अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, राजकुमार यादव, देवेन्द्र, निखिल सेतिया, राजीव परनामी, अजयवीर यादव, योगेश विश्नोई, कौशलेश गुप्ता आदि समेत विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक संस्थानों व अन्य संगठनों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में सनातनी महिला-पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *