प्रभातफेरी निकालकर लोगों को निमंत्रण दे रहे रामभक्त

Spread the love

प्रभातफेरी निकालकर लोगों को निमंत्रण दे रहे रामभक्त
फोटो-3 प्रभातफेरी निकालते हुए लोग
काशीपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के साथ ही काशीपुर शहर में भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। काशीपुर शहर रामधुनी की गूंज से राममय हो रहा है। कड़ाके की ठंड में राम भक्तों की टोलियां गाजेबाजे के साथ नाचते-गाते रामधुनी करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाल रहे हैं।
मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी के माध्यम से राम भक्तों की टोली घर-घर पहुंच रही है और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीपोत्सव करने का आहवान कर रही है। राम भक्तों का कहना है कि 22 जनवरी का रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का देशवासियों के लिए बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। जिस रामलला को लेकर पिछले 500 सालों से संघर्ष जारी था, वह संघर्ष अब पूर्ण हो रहा है। श्रीराम भक्तों द्वारा नित्य की भांति आज भी श्रीराम भजन करते हुए मौहल्ला रहमखानी, मुंशीराम चौराहा, खालसा, कानूनगोयान, पक्काकोट, पुष्पक विहार, गंगे बाबा मंदिर रोड से शिशु मंदिर वाली गली, किला तिराहा से मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का समापन श्रीराम आरती व हनुमान चालीसा कर किया गया। प्रभात फेरी में मुकेश गिरी, महेश चन्द्र, अनिल कुमार, योगेश जोशी, मुकुल मानव, मनीष अरोरा, सौरभ शर्मा, सौरभ पुष्पक, अंकित शर्मा, कोमल सिंह, विपिन कुमार, आयुष शर्मा, मोनू, रिंकू, विशेष कुमार, सौरभ कुमार, राजू, अंशुल कुमार, विपिन राजा, राहुल, नितिन कुमार, ललिता रानी, प्रियंका, लक्ष्मी, रानी, अनन्या आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *