उत्तराखण्ड
8 जनवरी 2023
काशीपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ
काशीपुर। जिला जज प्रेम सिंह खिमाल ने शनिवार सायं काशीपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बार भवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण कराई।
इस दौरान उन्होंने कि वह काशीपुर के तमाम अधिवक्ताओं से परिचित हैं। यहां के अधिवक्ता वादकारियों के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हैं। बार व बेंच के बीच हमेशा से ही काशीपुर के वकीलों का रिश्ता बेहतर रहा है। इससे पूर्व जिला जज ने भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चुनाव अधिकारी अंशुमान सिंह व आनंद स्वरूप रस्तोगी, सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्र गहलौत व अनिल सहरावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला जज खिमाल ने बार अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु चौधरी, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल को शपथ ग्रहण कराई। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित सौदा, अमृत सिंह, नरेश पाल, अमित गुप्ता, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी को भी शपथ दिलाई। संचालन प्रदीप चौहान ने किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, बार कौंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी, संजय चौधरी, ओमप्रकाश अरोरा, इंदर सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, गिरिजेश खुल्बे, रहमत अली खां, सनत पैगिया, धर्मेंद्र तुली, आलोक माथुर, सचिन नाडिग, मुजीब अहमद, उमेश जोशी, अब्दुल सलीम के अलावा काशीपुर के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।