Aaj Ki Kiran

एटीएम मशीन काटकर चोरी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार । कोतवाली रूड़की पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम मशीन काटकर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि गिरोह के चार सदस्य फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। गिरोह ने 15 दिसम्बर 23 की देर रात कोतवाली रूडकी क्षेत्र ढण्ढेरा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 51,300 रूपये की नगदी, चोरी की नगदी 70-52 हजार से खरीदा गया दो आइफोन, गैस कटर मय सिलेण्डर, एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। एटीएम मशीन काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार की ओर से 5 हजार और आईजी गढ़वाल की ओर से 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। जिसका खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली रूड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली रूड़की पुलिस ने 15 दिसम्बर 23 की देर रात्रि को क्षेत्र ढण्ढेरा में एसबीआई एटीएम को स्कॉपियो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखी समस्त नकदी को चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर घटना के खुलासे और आरोपियों को गिरफ्तारीे के लिए पुलिस की चार टीमे गठित की गयी। पुलिस की टीमों को वारदात के खुलासे के लिए अलग-अलग टास्क दिये गये। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये। जिसमें वारदात में एक स्कार्पियों कार इस्तेमाल किये जाने की की जानकारी सामने आयी। कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम को वारदात में स्कार्पियों कार इस्तेमाल का क्लू मिलने के बाद पुलिस टीम स्कार्पियों तक पहुंचने में जुट गयी। पुलिस टीम अलग-अलग रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कार्पियों कार का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस टीम स्कार्पियों कार का पीछा करते हुए पंचगॉव मानेसर हरियाणा पहुँची, जहाँ पर एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को घटना में संलिप्त एक बदमाश र्स्कोपियो से उतरते हुये दिखायी दिया। जिसका पूर्ण स्पष्ट चेहरा दिखायी देने पर पुलिस टीम दिखाई देने वाले शख्स की पहचान में जुट गयी। पुलिस टीम द्वारा आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में मुखबीर की मदद ली गयी। जिसकी पहचान सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा के रूप में हुयी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उक्त की अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में एटीएम कटिंग के कई वारदातों को अन्जाम दिया जाना प्रकाश में आया। जिनकी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की पुलिस टीमें उनके क्षेत्र में की गयी घटनाओं को लेकर तलाश कर रही थी। पुलिस को जांच में पता चला कि गिरोह इतना शातिर किस्म का था जिनके द्वारा पुलिस की पकड से बचने हेतु सामान्य कॉलों का इस्तेमाल ना कर केवल व्हाटसप कॉल के माध्यम से ही वार्ता की जा रही थी और लगातार अपने ठिकाने बदले जा रहे थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिए हरिद्वार पुलिस की टीमों ने लोकल स्तर के पहनावा आदि का इस्तेमाल व लोकल स्तर पर चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर लगातार 14 दिन तक डेरा डालकर रैकी की। इस दौरान पुलिस टीम को 29 दिसम्बर को सूचना मिली कि आरोपी सलमान पुनः अपने गिरोह को इकट्ठा कर किसी अन्य राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अन्जाम देने हेतु कहीं जाने की फि़राक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आपसी समनव्य बनाते हुए सर्तकता के साथ आरोपी सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा को तावडू कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सलमान की निशानदेही पर पुलिस टीम ने स्कार्पियों कार समेत चालक साबिर पुत्र रूदार निवासी ग्राम भोजपुर थाना गोपालगढ जिला डींग राजस्थान को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने कुल 51,300 रूपये की नगदी, चोरी की नगदी 70-52 हजार से खरीदा गया दो आइर्फोन, गैस कटर मय सिलेण्डर, एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य रफीर्क ऊ बच्ची निवासी ग्राम रिहाडी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा, शौकत पुत्र लूला नि. ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नॅह हरियाणा, सहूद निवासी ग्राम बावला तावडू जिला नूह हरियाणा और खालिद निवासी ग्राम बावला तावडू जिला नूँह हरियाणा फरार मिले। कप्तान ने बताया कि एटीएम मशीन काटकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को उनकी ओर से 5 हजार और आईजी गढ़वाल की ओर से 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *