
काशीपुर। आज द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस एनडी तिवारी एससी गुड़िया नव चेतना कांग्रेस भवन काशीपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वर्ष पूरे करने पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 139वां कांग्रेस स्थापना दिवस श्र(ा पूर्वक मनाया गया। इस दौरान समस्त कांग्रेसजनांे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर एवं राष्ट्रीय गान गाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा की सर्व धर्म सद्भाव की मिसाल है कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश को प्रगतिशील धरातल पर पहुंचा कर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाली पार्टी का आज स्थापना दिवस हम सभी कांग्रेसजन धूमधाम से मना रहे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जिताने का आवाहन किया। इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, महेंद्र लोहिया, इंदुमान, अरुण चौहान, अलका पाल, उमेश जोशी एडवोकेट, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल सलीम एडवोकेट, पूजा सिंह, सुभाष पाल, मोहम्मद आरिफ, फिरोज हुसैन, रवि ढींगरा, मतलूम हुसैन, हनीफ गुड्डू ,गुल्लू माहिगीर, अनीस अंसारी, शाह आलम आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।