Aaj Ki Kiran

काशीपुर में भी एक जनवरी से राशन वितरण कार्य बंद करने की चेतावनी

Spread the love



काशीपुर। ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन द्वारा काशीपुर में पूर्ति निरीक्षक अल्पना बजाज को आज एक ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं उत्तराखंड प्रदेश संगठन के आहवान पर आगामी 01 जनवरी से पूरे देश के साथ ही काशीपुर में भी राशन वितरण कार्य बंद ;हड़तालद्ध कर दिया जाएगा।
अवगत कराया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के राष्ट्रीय संगठन द्वारा मुख्य मागों को लेकर आगामी 01 जनवरी से राशन वितरण कार्य बंद ;हड़तालद्ध करने का आहवान किया गया है। मांगें बताते हुए कहा कि कई वर्षों से विक्रेताओं द्वारा मानदेय ;न्यूनतम आय गारटीद्ध दिये जाने की मांग की जा रही है जिसे सरकार व केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय विभाग द्वारा हमेशा अनदेखा किया गया है। शीघ्र विक्रेताओं को मानदेय दिये जाने की व्यवस्था की जाये। कोरोना काल में वितरित किये गये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लंबित धनराशि का भुगतान शीघ्र किया जाये। मानेदय का प्रस्ताव तैयार होने की अवधि तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का वर्तमान में लाभांश और भाड़े की धनराशि को प्रति माह नियमित रूप से अन्य कर्मचारियों की भांति समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खातों में भुगतान किये जाने की व्यवस्था की जाये। उक्त मुख्य मांगों के अलावा राष्ट्रीय संगठन द्वारा कुछ अन्य समस्याओं पर भी देशव्यापी हड़ताल का आहवान किया है। इसी क्रम में काशीपुर के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता भी आगामी 01 जनवरी से हड़ताल में शामिल होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, जिला महामंत्री बृज किशोर सिंह, प्रदेश सचिव माजिद अली, प्रदेश संगठन सचिव अशोक नेहरू, जिला उपाध्यक्ष शिवम शर्मा एवं अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *