
काशीपुर। श्री अयोध्या धाम जी से आए हुए पूजित अक्षत कलश आज बाजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय केशव कुंज से योजना अनुसार काशीपुर जिले के सभी नगर खण्डांे में भेज दिए गए।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग ने बताया कि जिला प्रचारक सौरभ द्वारा जिले के सभी संघ संचालकों को अक्षत कलश दिए गये थे, जिसमंे रामनगर के संघ चालक अजय अग्रवाल, चन्द्र शेखर, जसपुर के संघ संचालक पृथ्वी सिंह, मदन पाल, बाजपुर के संघ संचालक सुशील सिंगला, संजय बंसल को दिए। जिला प्रचारक सौरभ ने कहा यह अक्षत कलश का प्रत्येक नगर खंड में शोभायात्रा के माध्यम से भव्य स्वागत करा जाएगा व 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर हिंदू परिवार में अक्षत राम मंदिर का चित्र हर परिवार में दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रचारक सौरभ, महानगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग, प्रेम सिंह चौहान, अरविंद राव, आशीष गोयल, महेश अग्रवाल, यशपाल राजहंस, अजय अग्रवाल, तेज प्रकाश शर्मा, सूरज चौधरी, रिषभ, अभिषेक, कृष्ण, मनीष, अंशुल आदि बंधु उपस्थित थे।