Aaj Ki Kiran

ढकिया कला व महतावन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

Spread the love



काशीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम-ढकिया कला तथा ग्राम महतावन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अर्जुन द्वारा अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। भाजपा नेता निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन जनता के लिए पूर्णतः समर्पित है। उन्होंने देश का पैसा बचाने के लिए अपनी माता जी के स्वर्गवास पर नेताओं को आने से मना कर दिया था तथा दुःख की इस घड़ी में भी बिना आराम किये जनहित में काम भी करते रहे। उन्होंने बताया कि लगातार तीसरी बार सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के नंबर वन नेता चुने गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगाामी सोच का ही परिणाम है कि देशभर में हर घर शौचालय निर्माण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि दिये गये और हर घर नल-हर नल जल का सपना भी साकार हो रहा है। मुख्य अतिथि खिलेंद्र चौधरी ने कहा कहा कि कुछ लोग देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का षड्यंत्र कर रहे हैं, युवाओं में ड्रग्स का नशा घोल रहे हैं। लत छुड़ाने की दवाई है, बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाने पर बहनों को 5 लाख रुपए ब्याज रहित दे रहे हैं। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद शोषितों का जीवन स्तर बदलने का काम पीएम ने किया, तमाम योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा गया, यात्रा में मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। दो व्यक्तियों द्वारा अपनी-अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण के साथ ही 63व् यक्तियों की आभा आईडी तथा 22 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। हौम्योपैथिक विभाग द्वारा 11 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरित की गई, कृकृषि विभाग द्वारा 2 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *