काशीपुर। कोतवाली पुलिस में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक बाइक चालक पर अपनी माता को टक्कर मारकर घायल करने एवं जान से मारने के इरादे का आरोप लगाया है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानपुर रोड फिरोजपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी माता विगत 15 दिसम्बर को अपनी पोती को ट्यूशन से लेकर घर आ रही थी कि उसी समय फिरोजपुर निवासी बादल ने जान से मारने के इरादे से पीछे से बाइक से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल माताजी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने नरेंद्र सिंह बिष्ट की तहरीर के आधार पर बादल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।